रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर/बिहार:
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र (158) से निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार मंडल ने सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय, भागलपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की बड़ी संख्या कार्यालय परिसर में मौजूद रही।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद कुमार मंडल ने कहा, “मुझे जनता ने अपने स्नेह और सहयोग से चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया है। जनता के इस प्रेम और समर्थन ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजती है, तो वे क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। उनका कहना था कि नकारात्मक सोच और विरोधी कार्यों को समाप्त कर विकास की दिशा में ठोस पहल करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।
अरविंद कुमार मंडल ने कहा कि वे राजनीति में सेवा भाव लेकर आए हैं और उनका उद्देश्य जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वे नाथनगर के सर्वांगीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।
नामांकन के दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी कर अपने प्रत्याशी का जोश बढ़ाया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं।
