जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से असमत आरा बन सकती हैं उम्मीदवार, क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज

ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत मुकररीबस्ती गाँव की रहने वाली असमत आरा, पति डब्लू बिहारी, ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय स्तर पर उनके नाम को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में लगातार बातचीत हो रही है।

बताया जा रहा है कि असमत आरा लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं और पंचायत व प्रखंड स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को लेकर सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। खासकर महिलाओं, युवाओं और गरीब वर्ग से जुड़े मुद्दों पर उनकी भागीदारी को लोग सराहते हैं। इसी कारण क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों और समर्थकों द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यदि असमत आरा चुनाव मैदान में उतरती हैं तो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 में मुकाबला रोचक हो सकता है। उनके समर्थकों का मानना है कि क्षेत्र में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता बदलाव चाहती है, और असमत आरा इन मुद्दों को मजबूती से उठा सकती हैं।

हालांकि, इस संबंध में अभी तक असमत आरा की ओर से कोई  घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र में उनके नाम की चर्चा हो रही है, उससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होंगी।

अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि असमत आरा कब और किस मंच से अपनी उम्मीदवारी को लेकर औपचारिक ऐलान करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!