मुजाहिर किशनगंज
किशनगंज, 23 जुलाई 2025: बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य पथ की मरम्मति के लिए पथ निर्माण विभाग, बिहार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्य अभियंता, सीमांचल उपभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-958 दिनांक 15.07.2025 के माध्यम से इस कार्य के लिए कुल ₹1,12,99,700.00 (एक करोड़ बारह लाख निन्यानवे हजार सात सौ रुपये) की प्राक्कलन राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत कार्यपालक अभियंता ने पत्रांक-1069 दिनांक 16.07.2025 को विभागीय स्तर पर राशि आवंटन की मांग की है। संबंधित राशि प्राप्त होते ही मरम्मति कार्य की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, कार्य शुरू होने के एक महीने के भीतर पथ का मरम्मति कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस निर्णय से हर्ष की लहर है, क्योंकि लंबे समय से पथ की जर्जर स्थिति से आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।
