बिहार ब्यूरो: एस. एन. हसनैन
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) द्वारा बुधवार को बहादुरगंज और ठाकुरगंज प्रखंड में डूबने और ठनका से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देर शाम तक चला, जिसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यावहारिक अभ्यास किया गया।
मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह और एसडीआरएफ से सब-इंस्पेक्टर बलराम रॉय मौजूद रहे।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ के समय डूबने से होने वाली मौतों और आकाशीय बिजली (ठनका) से होने वाली घटनाओं को कम करना तथा लोगों में जन-जागरूकता और सामूहिक तैयारी को बढ़ावा देना था।
जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले में इस प्रकार की मॉक ड्रिल और जन-जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
ड्रिल के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण, आपदा प्रबंधन में तत्परता और समुदाय आधारित बचाव उपायों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम में रुचि दिखाई और इसे उपयोगी बताया।