किशनगंज,: बहादुरगंज थाना में ट्रैफिक फाइन को लेकर उत्पन्न विवाद और उससे जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज ने कर्तव्य में लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निशाकांत कुमार एवं तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।
दिनांक 28 से 30 जून 2025 के बीच घटित इस विवाद में थाना पर पहुंचे व्यक्ति, जन प्रतिनिधियों और पुलिस हिरासत में लिए गए अभियुक्त के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आई थीं। मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), किशनगंज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी।
जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ कि तत्कालीन थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा विवाद को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं किया गया और उनके अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं था। वहीं तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार का भी कार्य व्यवहार असंतोषजनक पाया गया, जो पुलिस सेवा के मानकों के अनुरूप नहीं था।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, किशनगंज निर्धारित किया गया है। उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता प्रदान किया जाएगा।
किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर कॉल करें। पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।