बहादुरगंज,
नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बहादुरगंज के पास तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे के समय ट्रक में केवल चालक मौजूद था, जो पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक एक मोड़ पर संतुलन खो बैठा, जिसके बाद वह सीधे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक को निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई है।
पुलिस ने बताया कि चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या सड़क पर फिसलन को संभावित कारण माना जा रहा है।