ठाकुरगंज (किशनगंज):
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारूदाह पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 4 में बीती रात आई तेज आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी। इस प्राकृतिक आपदा से लगभग 50 एकड़ में लगी केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे सैकड़ों किसान गहरे आर्थिक संकट में घिर गए हैं।
किसानों की आंखों में आंसू और चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है। मेहनत से सींची गई फसल को यूं तबाह होते देख किसान सदमे में हैं। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कर राहत देने की मांग की है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशरफुल ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से अविलंब जांच कराने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की अपील की थी। इसी क्रम में आज सुबह जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
किसान अब जिला प्रशासन से शीघ्र राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।