ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारूदाह पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 4 में बीती रात आई तेज आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी। आंधी के कहर से लगभग 50 एकड़ में लगी केले की फसल पूरी तरह तबाह हो गई। इस आपदा से सैकड़ों किसान आर्थिक संकट में घिर गए हैं।
किसानों की आंखों में आंसू और चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है। वे अपनी मेहनत से सींची गई फसल को इस तरह बर्बाद होता देख सकते हैं।
वहीं, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशरफुल ने इस नुकसान पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी से अविलंब जांच करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि नुकसान का सर्वे कर राहत प्रदान की जाए।
किसान अब प्रशासन से राहत की आस लगाए बैठे हैं।