ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक सैन्य विमान तकनीकी खराबी के कारण एक स्कूल की बिल्डिंग पर जा गिरा। इस भयावह दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा चिटगांव के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में उस वक्त हुआ, जब स्कूल में बच्चे मौजूद थे। स्थानीय पुलिस और आपदा राहत बल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कई गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बांग्लादेश एयरफोर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। हादसे की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, देशभर में हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, विमान में दो पायलट सवार थे, जो हादसे में घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को दुर्घटना की वजह बताया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर सैन्य विमानों की उड़ान सुरक्षा और शहरी इलाकों में उड़ान संचालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
