ईशीपुर बाराहाट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 176 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद, शराब माफिया गिरफ्तार

सुभम कुमार भागलपुर बिहार

भागलपुर,  ईशीपुर बाराहाट थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर 176.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई।

डीएसपी डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुनियाचक (हरदेवचक यादव टोला) निवासी गौतम कुमार पिता स्व. रामकृश्ण यादव के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गई और मौके से आरोपी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी का नेटवर्क काफी बड़ा है और वह लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में सक्रिय था। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 और 2020 में भी उस पर मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुके हैं।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, उपनिरीक्षक नंदन महतो, एएसआई चंदन कुमार मालाकार तथा पुलिस बल के जवान मनीष कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार मंडल और संजीव कुमार शामिल थे।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मधनिषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

डीएसपी डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए कड़ा संदेश है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!