कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य का नाम सबसे आगे चल रहा है। हाल ही में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की, जिसके बाद उनकी दावेदारी को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।
राज्य बीजेपी में लंबे समय से नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही है, खासकर लोकसभा चुनाव 2024 में अपेक्षित प्रदर्शन न मिलने के बाद। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की जगह अब नए चेहरे की तलाश की जा रही है जो राज्य में पार्टी को मज़बूती दे सके।
शमिक भट्टाचार्य संगठन के पुराने और अनुभवी नेता माने जाते हैं। वे पहले भी पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। नड्डा से उनकी मुलाकात को सिर्फ ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे बड़ी नियुक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है।