भागलपुर। संवाददाता अमित कुमार
प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ में भागलपुर के तीन अधिवक्ताओं को अहम जिम्मेदारी मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह अधिवक्ता श्री वीरेश प्रसाद मिश्र के चैम्बर में आयोजित हुआ।
प्रदेश संयोजक श्री विंध्याचल राय द्वारा भागलपुर के अधिवक्ता श्री भोला कुमार मंडल को प्रदेश सह संयोजक, श्री वीरेश प्रसाद मिश्रा को प्रदेश प्रवक्ता और श्री जयप्रकाश यादव व्यास को क्षेत्रीय प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया। इस नियुक्ति को भागलपुर के लिए गौरवपूर्ण बताया गया।
सम्मान समारोह में ओमप्रकाश तिवारी (संयोजक, विधि प्रकोष्ठ) ने पुष्पगुच्छ, माला और गमछा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अधिवक्ताओं के हित में कई अहम फैसले किए हैं। इनमें शामिल हैं:
- अधिवक्ता लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये की राशि सुनिश्चित।
- महिला अधिवक्ताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था।
- 1 जनवरी 2024 से नए एनरोलमेंट वाले अधिवक्ताओं को प्रतिमाह 5,000 रुपये की सहायता।
- अधिवक्ताओं के लिए सरकारी कार्य चुनने हेतु सीटों की संख्या 760 बढ़ाई गई।
- अधिवक्ता पेंशन राशि 7 लाख से बढ़ाकर 15 लाख की गई।
इस अवसर पर अभियोजक भोला मंडल ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे भागलपुर का है। वहीं, वीरेश प्रसाद मिश्रा और जयप्रकाश यादव व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मुक्ति प्रसाद, राजीव पटेल, गौतम तोमर, चंदन कर्ण, रवि रंजन, नीरज झा, अमित कुमार, मनीष वर्मा समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में “भाजपा सरकार जिंदाबाद” और “बिहार सरकार जिंदाबाद” के नारे लगाए गए।
