संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर में इन दिनों मौसम और प्रदूषण दोनों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है एक ओर जहां कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं इस महीने हवा का प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है सिल्क सिटी की हवा अब सांस लेने के लिए सुरक्षित नहीं मानी जा रही है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस महीने भागलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 206 तक दर्ज किया गया जो हवा की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। खराब वायु गुणवत्ता के कारण शहरवासियों को सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे के कारण प्रदूषण के कण वातावरण में जमा हो गए हैं, जिससे हवा और भी जहरीली होती जा रही है
