भागलपुर। रिपोर्ट – अमित कुमार
भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा ने रविवार को शहर के विभिन्न वार्डों में करोड़ों की लागत से बने सड़क, नाला एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वार्ड संख्या 50 सूर्यलोक कॉलोनी में मुख्य सड़क से दीपक कुमार झा एवं डॉ. महेंद्र प्रसाद मंडल के घर होते हुए राकेश सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस योजना पर कुल ₹7,15,400 की लागत आई है। इस दौरान अनुराग कुमार झा, विश्वरंजन पांडेय, बिरेंद्र कुमार झा, मिथुन यादव, कमलेश झा और चंद्रशेखर सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार जताया।
इसी क्रम में वार्ड संख्या 6, सीटी लेन हरिजन टोला चंपानगर में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन की लागत ₹14,99,500 है। इस अवसर पर पंकज दास, डॉ. अभय आनंद झा, शिव शंकर सिन्हा, तुलसी मोहन झा, सोइन अंसारी (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस), डब्लू मल्लिक और रमीज राजा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
वहीं, वार्ड संख्या 15 बिजलीचक मोहल्ला में बबलू डिस वाले के घर से निजाम के घर की ओर सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का भी उद्घाटन हुआ। इस योजना पर ₹8,47,400 की लागत आई है। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि-15 मो. असगर, अली खान चुन्नू, सोइन अंसारी, बबलू डिश, मुजफ्फर खान, मो. शेखू खान, मो. एजाज गुड्डू, बरकत खान और अशफाक खान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोगों ने विधायक अजीत शर्मा को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जताई। विधायक ने विभाग एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए बधाई दी।
