संवाददाता: शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राबिया कॉलोनी स्थित मेमुना प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जहां उन्हें उनके सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थापक डॉ. एजाज हुसैन एवं पूर्व एमएलसी नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने कौशल का बेहतर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, संस्था के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।
