रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी के आवास स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि “गांधीजी केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि महान सामाजिक सुधारक भी थे। उन्होंने छुआछूत, जातिगत भेदभाव और अन्य कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनका संदेश था कि समाज में समानता और भाईचारा स्थापित होने पर ही प्रगति संभव है।”
उन्होंने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि “जय जवान जय किसान” का नारा उनकी दूरदृष्टि और किसानों व सैनिकों के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। ताशकंद समझौते और हरित क्रांति में भी शास्त्री जी का योगदान ऐतिहासिक रहा है।”
कार्यक्रम में सोईन अंसारी, विपिन बिहारी यादव, जी रवि (इंटेक कांग्रेस), डब्लू मलिक, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबर जी, विजय कुमार (अधिवक्ता), जबीर अंसारी (पार्षद वार्ड 8), आयाज जी (पूर्व पार्षद वार्ड 2), शहीद खान (पूर्व पार्षद वार्ड 46), सैफुल्ला जी (पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 5), सिमू खान (पार्षद वार्ड 12), सौरभ पारिख (कांग्रेस नगर अध्यक्ष पार्षद), वकी खान (पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 34) सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
