संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर के ए.डी.आर.भवन में आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में लोगों की भागीदारी शुरू हो गई थी शिविर में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारी और आम नागरिकों ने उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया आयोजन स्थल पर दिनभर रौनक बनी रही डीएलएसए अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किये जाते हैं रक्तदाता बनने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया अधिकारियों ने कहा कि “रक्तदान महादान” की भावना को लोगों ने आज अपनी उपस्थिति से सार्थक किया है।
