दुर्गा पूजा समिति द्वारा महाभोग प्रसाद का भव्य आयोजन

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।

भागलपुर। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर शहर के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित छक्कन बाबू दुर्गा स्थान पर इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार महाभोग प्रसाद का आयोजन किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी दुर्गा पूजा समिति ने संभाली। समिति के सदस्य आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि अष्टमी के दिन से डलिया भराई का शुभारंभ किया गया, जो पूरे दिन चलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि समाज के लोग श्रद्धा भाव से पुरोहितों से संकल्प कराते हुए डलिया भरने का कार्य कर रहे हैं। परंपरा के अनुसार अष्टमी तिथि का महत्व बहुत अधिक माना जाता है, इसलिए समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। चौधरी ने यह भी बताया कि इस बार लगभग 2.25 क्विंटल चावल एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों से महाभोग तैयार किया जा रहा है।

महाभोग प्रसाद सबसे पहले कुमारी कन्याओं को भोग स्वरूप अर्पित किया जाएगा। इसके बाद रात में समाज के लोगों और श्रद्धालुओं के बीच यह प्रसाद वितरण किया जाएगा। पूजा पंडाल परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विशेषकर दोपहर की प्रथम आरती के समय भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि किसी भी प्रकार की चूक या अव्यवस्था की स्थिति में प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि छक्कन बाबू दुर्गा स्थान पर होने वाला यह आयोजन वर्षों से सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा है। डलिया भरने से लेकर प्रसाद वितरण तक हर चरण में समाज के लोग सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। यही कारण है कि यह पूजा और महाभोग प्रसाद पूरे इलाके में एक बड़ी पहचान बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!