भागलपुर। विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार को दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान भागलपुर जिले में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी और सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी एक साथ शोभायात्रा में शामिल हुए और भाईचारे का संदेश दिया।
शोभायात्रा परबती से शुरू होकर स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए गंगा घाट तक निकाली गई। इस अवसर पर दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक श्री कमल जायसवाल, अध्यक्ष अभय कुमार सोनू, महामंत्री जय नंदन आचार्य, कोषाध्यक्ष तपन घोष उपस्थित थे। वहीं, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी से कार्यकारी संयोजक महबूब आलम, मीडिया प्रभारी मोहम्मद तकी अहमद जावेद, सह संयोजक मिंटू कलाकार, मोहम्मद इम्तियाज उल हक, सैयद जाउल हक, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अली सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से अध्यक्ष अभय कुमार सोनू ने सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने दुर्गा पूजा महासमिति का आभार व्यक्त किया।
विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सभी प्रतिमाएं शांति और सद्भाव के साथ गंगा घाट पर विसर्जित की गईं। इस आयोजन ने भागलपुर में सांप्रदायिक एकता और भाईचारे का मजबूत संदेश दिया।
