लालूचक भट्ठा रोड में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रिपोर्ट – अजीत कुमार तिवारी भागलपुर/बिहार

भागलपुर (बिहार):भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लालूचक भट्ठा रोड में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काली स्थान मंदिर के पास एक घर में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग जिस स्थान पर लगी वहां रास्ता काफी सकरा था, जिससे दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ी को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। इसके बावजूद दमकल कर्मियों ने संयम और समझदारी से काम लेते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

पीड़ित गृहस्वामी मनोज रज़क ने बताया कि वे घर के अंदर ही थे, तभी सुबह-सुबह अचानक आग लग गई। उन्हें यह भी समझ नहीं आ पाया कि आग कैसे लगी। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं गैस सिलेंडर में विस्फोट तो नहीं हो गया। आग देखकर उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति, जेवरात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग बुझाने के दौरान पड़ोसी रिंकू का हाथ हल्का झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक दहशत का माहौल रहा, लेकिन आग पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!