भागलपुर में शुरू हुआ त्रि-दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला, पहले दिन विज्ञान वार्ता व व्यवस्था बैठक संपन्न

ब्यूरो शुभम कुमार, भागलपुर।

आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में शनिवार से त्रि-दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन विज्ञान वार्ता एवं व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, गया जिला निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, डॉ. ऋचा तोमर, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, भागलपुर जिला निरीक्षक सतीश कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मेला के संयोजक अनन्त कुमार सिन्हा ने सभी प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डॉ. ऋचा तोमर, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. अक्षय कुमार राउत और डॉ. संदीप सुमन ने बाल वैज्ञानिकों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। वहीं विपीन अक्स ने संगणक प्रतियोगिता और नवनीत चंद्र मोहन ने वैदिक गणित प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी साझा की।

उमाशंकर पोद्दार ने मेला की प्रस्तावना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित के प्रति जागरूक करने के साथ उनकी प्रतिभा को विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को मेला की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि पाठक ने किया। मेला में सात विभागों से आए एक हजार से अधिक प्रतिभागियों और संरक्षक आचार्यों/दीदीजी की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रो. शिव कुमार जिलोंका, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेशवर प्रसाद, रोहतास जिला निरीक्षक धरणीकांत पांडेय, उप-प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!