रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भागलपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय मंडल ने मंगलवार को अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा दे दिया।
मंडल ने अपने लेटरहेड पर लिखित इस्तीफा जारी करते हुए पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे काफी समय से पार्टी की नीतियों और निर्णयों से असंतुष्ट थे, खासकर टिकट वितरण को लेकर। उनका कहना है कि “मैं पार्टी की टिकट घोषणा से पहले से ही उदास था। मेरे निकटतम सहयोगी को टिकट नहीं देने और स्थानीय मुद्दों की अनदेखी से मैं बेहद निराश हूं।”
सांसद ने जदयू के शीर्ष नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी अब सिद्धांतों से भटक चुकी है और आम कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने इसे ही अपना प्रमुख कारण बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया।
सूत्रों के अनुसार, अजय मंडल के इस्तीफे की चिट्ठी पार्टी मुख्यालय पटना भेजी गई है, हालांकि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा गर्म है कि अजय मंडल आगे किस पार्टी की राह पकड़ेंगे, क्योंकि कई विपक्षी दल उनके संपर्क में बताए जा रहे हैं।
भागलपुर में लोग इसे “चुनाव से पहले रंग बदलने वाला कदम” बता रहे हैं, वहीं उनके समर्थक इसे “स्वाभिमान का निर्णय” कहकर समर्थन दे रहे हैं।
