रिपोर्ट: अमित कुमार भागलपुर/बिहार।
भागलपुर जिले के नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा तिलकामांझी थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण तथा समग्र व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही थाना सिरिस्ता से संबंधित कार्यों, अभिलेखों के रख-रखाव एवं उनकी अद्यतन स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से सिरिस्ता संबंधी कार्यों की जानकारी ली और अभिलेखों को सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर रिकॉर्ड का सही संधारण पुलिस कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बढ़ाता है।
निरीक्षण के क्रम में थाना पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों के पास निष्पादन हेतु लंबित गंभीर कांडों की भी समीक्षा की गई। इनमें हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, छिनतई, एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामले, वाहन चोरी सहित अन्य गंभीर अपराध शामिल थे। नगर पुलिस अधीक्षक ने इन मामलों की प्रगति की जानकारी ली और लंबित कांडों के शीघ्र उद्भेदन एवं त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर अपराधों के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पदाधिकारी समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, आम जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया।
