भागलपुर में 13 सितंबर से राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायिक जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय परिसर से न्यायिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ आने वाले दिनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करेगा और लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में जानकारी देगा। लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली बिल, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना मुआवजा दावा, आपराधिक मामले और अन्य लंबित वादों का निपटारा आपसी सहमति से किया जा सकता है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत न्याय पाने का सबसे सरल और प्रभावी मंच है। यहां किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलता या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

लोक अदालत का उद्देश्य है लोगों को समय पर न्याय उपलब्ध कराना, उनकी आर्थिक बचत करना और लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर से उन्हें राहत दिलाना। इस पहल से आम जनता में न्यायिक व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!