भागलपुर के मसुदनपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर बलखुरिया गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अज्ञात बाइक ने मजदूर विपिन यादव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विपिन यादव बेलशिरा निवासी थे और राजमिस्त्री का काम करते थे। वह अपने घर से भागलपुर जा रहे

थटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्से में शव को सड़क पर रखकर घंटों तक बाईपास जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब होने की वजह से उन्हें तुरंत एंबुलेंस या मुआवजा नहीं मिला। परिजन न्याय और मुआवजे की मांग पूरी होने तक सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे।
पुलिस-प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।
