संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मायागंज अस्पताल) परिसर स्थित अधीक्षक कार्यालय के पास आज नर्सों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिहार ए-ग्रेड नर्स एसोसिएशन, पटना के बैनर तले आयोजित किया गया।प्रदर्शनकारी नर्सों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, यह आंदोलन जारी रहेगा। नर्सों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग उनके साथ लगातार नाइंसाफी कर रहा है उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों में सेवानिवृत्ति की आयु 70 वर्ष तक किए जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा साल में 13 महीने का वेतन देने की बात रखी। धरने के दौरान नर्सों ने जमकर स्वास्थ्य विभाग की नीतियों की आलोचना की और कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा।नर्सों ने स्पष्ट कहा कि वे अपने हक से पीछे हटने वाले नहीं हैं और यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज होगा
