भू-राजस्व मंत्री के जनसंवाद के बाद भागलपुर पुलिस अलर्ट, भूमि विवाद बैठकों में तैनात रहेगी फोर्स

रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार

भागलपुर में भू-राजस्व मंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के बाद ज़िला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है भूमि विवाद से जुड़े मामलों में बढ़ती शिकायतों और संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस ने ज़िले के सभी थानों को सतर्क कर दिया है भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदयकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी 51 पुलिस थानों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं अब यह फैसला लिया गया है कि हर सप्ताह शनिवार को अंचल कार्यालयों में आयोजित होने वाली भूमि विवाद समाधान बैठकों के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में अक्सर पैमाइश को लेकर विवाद, आपसी झगड़े और धमकी जैसी घटनाएं सामने आती हैं ऐसे मामलों में यदि अंचलाधिकारी (सीओ) की सहमति होती है,तो पुलिस तत्काल हस्तक्षेप करेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इससे न केवल विवादों का समय पर समाधान होगा, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भू-माफियाओं पर सरकार की विशेष नजर है जिले में सक्रिय भू-माफियाओं की पहचान कर उनकी जांच और सूचीकरण (लिस्टिंग) की जा रही है जिन लोगों पर अवैध जमीन कब्जा, दलाली या धमकी देने के आरोप मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस प्रशासन का मानना है कि भूमि विवादों में पुलिस की सक्रिय भूमिका से हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और राजस्व विभाग को भी निष्पक्ष तरीके से कार्य करने में सहयोग मिलेगा आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी विवाद की स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें और संबंधित अंचल कार्यालय या थाना में सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!