संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर के कई थाने में नामजद पेशेवर अपराधी को रंगदारी मामले में सबौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है। जबकि दो कट्टा एक कारतूस सहित एक मोबाइल भी बरामद किया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कोचिंग संचालक अरूण कुमार से गिरफ्तार अपराधी विक्की राजपाल द्वारा पूर्व से ही जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगा जा रहा था,नहीं देने पर उनके सहयोगी सोनू मंडल द्वारा संचालक के काउंटर से पचास हजार रुपैया लूट लिया। वहीं कोचिंग संचालक को और पैसे खाते में भेजने को कहा भय के कारण संचालक अरूण कुमार ने तीस हजार उनके खाते में भेज दिया। इसके बाद फिर कोचिंग संचालक से पांच लाख रुपए की मांग की गई नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगा वहीं लगातार अपराधियों के दबीश के कारण संचालक ने ततारपुर थाने में शिकायत की इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस टीम गठित किया और पुलिस हरकत में आकर अपराधी विक्की राजपाल को सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति विक्की राजपाल उर्दू बाजार का एक पेशेवर अपराधी है जो कई मामलों में ततारपुर, इशाकचक जोगसर थाने में नामजद आरोपी है।
