भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

भागलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर में हाल ही में हुई तीन लूट की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बाईपास थाना में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बाईपास थाना, हबीबपुर थाना और कजरेली थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर खान और मोहम्मद जमील आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया मोबाइल, नगद रुपए और जेवरात बरामद किए हैं। पहला मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है, जहां संत टेरेसा स्कूल के पास नाथनगर निवासी पंकज कुमार से ₹20,000 नकद और जेवरात लूटे गए थे। दूसरा मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शाहकुंड निवासी संतोष कुमार से मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ₹5,000 की लूट हुई थी। तीसरी घटना कजरेली थाना क्षेत्र की है, जहां अमरपुर निवासी रोशन कुमार से अपराधियों ने ₹40,000 नकद, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूट ली थी। सिटी एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। इस कार्रवाई से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!