रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर से।
भागलपुर। बारिश के मौसम में भागलपुर रेलवे जंक्शन यात्रियों के लिए मुसीबत का केंद्र बन गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण स्टेशन परिसर में जलजमाव और भीगते सामानों से आम जन परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि टिकट के नाम पर वसूली लगातार की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान दिल्ली आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों का सामान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खुले में भीग जाता है। प्लेटफॉर्म पर न तो कोई मजबूत छत है और न ही त्रिपाल की उचित व्यवस्था। स्थिति ऐसी होती है जैसे लोग खुले मैदान में अपने सामान के साथ फंसे हों।
कई बार इस समस्या को लेकर रेलवे विभाग को अवगत कराया गया, यहां तक कि मालदा डिवीजन के डीआरएम को भी बैठक में इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है, जमीनी सुधार नहीं।
गौरतलब है कि भागलपुर जिला “स्मार्ट सिटी” की सूची में शामिल है, लेकिन रेलवे स्टेशन की हालत इस दावे को झुठलाती दिख रही है। यात्रियों का कहना है कि केंद्रीय और राज्य सरकारें जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के वादे तो करती हैं, पर वास्तविकता में विभाग इन छोटे मगर जरूरी मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द प्लेटफॉर्मों पर छत, निकासी व्यवस्था और यात्रियों के लिए सुरक्षित ठहराव की सुविधा बहाल करने की मांग की है।
