रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर नगर निगम अंतर्गत आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को कला केंद्र के प्रांगण में रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजन समिति के वरीय सदस्य डाॅ योगेन्द्र की अध्यक्षता में तैयार से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुआ।
रंग महोत्सव विवरणिका का लोकार्पण किया गया।साथ ही सदस्यों ने कहा कि इस बार कोशिश यह रहेगी कि भागलपुर शहर एवं गांव से संबंधित कलाकारों की प्रस्तुति तीनों दिन मंच के साथ-साथ रंग जुलूस में भी शामिल कराए जाएंगे। सभी सदस्य शहर एवं ग्रामीण इलाके के लोगों से मदद मांग रहे हैं। अप संस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे हैं इस मुहिम में इस बार नौ राज्य के कलाकार अपनी प्रस्तुति के साथ तैयार हो रहे हैं। सभी ने मिलकर आशा व्यक्त किया कि हम लोग लगातार अपने संघर्ष को आगे बढ़ते हुए इसे सफल करने में रात दिन एक कर रहें है। जन सहयोग से संपन्न हो रहे हैं इस महोत्सव में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।
अपने अध्यक्षीय उद्गार में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि यह महोत्सव 2012 से लगातार चल रहा है। लोग साल भर विभिन्न प्रकार का रसास्वादन करते हैं, लेकिन इस महोत्सव के माध्यम से साल में एक बार साहित्यिक रस का आनंद लेते हैं, जो मानवीय भावनाओं को को जागृत करते हैं। इस वर्ष के आयोजन में सामाजिक सरोकार से जुड़े नाटकों का मंचन विविध भारतीय भाषा होंगे जिसका गवाह भागलपुर बनेंगे। पूर्व की तरह सबों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि यह महोत्सव सफल हो सके।
बैठक में महबूब आलम,जयंत जलद, मृदुला सिंह, सीतांशु अरुण,उमा घोष,अलका सिंह, देवाशीष बनर्जी, तरुण किरण,सार्थक भारत, मो तकी अहमद जावेद,अरविंद कुमार बिट्टू, गौतम कुमार, निपुण कुमार,सत्येन भास्कर, राजेश कुमार झा, निखिल पाण्डेय,नीना प्रसाद ,उदय चटर्जी, सुनील कुमार रंग, पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया।
