भागलपुर रंग महोत्सव 2025 के आयोजन की तैयारियां शुरू, 20 से 22 दिसंबर तक होगा आयोजन

भागलपुर।

अपसंस्कृति के खिलाफ तथा रंगकर्म, लोककला और राष्ट्रीय एकता को समर्पित रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आयोजित होने वाले भागलपुर रंग महोत्सव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में रविवार 24 अगस्त को स्थानीय एसएमएस स्कूल, बूढ़ानाथ चौक में आयोजन समिति की बैठक समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन 20 से 22 दिसंबर 2025 तक कला केंद्र, भागलपुर में किया जाएगा। यह आयोजन जनसहयोग से संपन्न होगा। महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के बहुभाषीय लघुनाटक, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य और रंग जुलूस जैसे विविध कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

इस आयोजन में बिहार सहित मणिपुर, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के नाट्य एवं नृत्य दलों को आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन समिति ने घोषणा की कि 12वां भागलपुर रंग महोत्सव 2025 दिवंगत रंगकर्मी रतन थियम और के.बी. शर्मा की स्मृति को समर्पित रहेगा।

सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि इस बार शहर और गांव के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी तीनों दिनों के मंचीय कार्यक्रमों और रंग जुलूस में विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।

अपने अध्यक्षीय उद्गार में प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भागलपुर रंग महोत्सव वर्ष 2012 से निरंतर राष्ट्रीय एकता का जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत करता आ रहा है। उन्होंने इस वर्ष भी सभी से सहयोग की अपील की, ताकि महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

बैठक में महबूब आलम, विनोद कुमार रंजन, मनीष कुमार, कौशल किशोर सिंह, सत्येन भास्कर, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, अंजलि घोष, श्रीप्रकाश चौधरी, तापस घोष, प्रणव कुमार, रवि सिंह, धीरज शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार मंडल, दीपक कुमार शाहिद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!