भागलपुर रंग महोत्सव से पहले “नाट्यग्राम” का उद्घाटन, कलाकारों ने किया शुभारंभ

सुभम कुमार भागलपुर। अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला और राष्ट्रीय एकता को समर्पित रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आयोजित 12वां भागलपुर रंग महोत्सव 20 से 22 दिसंबर तक कला केंद्र, लाजपत पार्क में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव से पूर्व बुधवार, 19 दिसंबर 2025 को डॉ. आर.पी. रोड स्थित डोकानियां धर्मशाला परिसर में “नाट्यग्राम” का भव्य उद्घाटन किया गया।

नाट्यग्राम का उद्घाटन आगत कलाकारों एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए रंगकर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

उद्घाटन समारोह में अन्नाजोरे, जोरहाट (असम), गीता थिएटर, जमशेदपुर (झारखंड) तथा रंग श्री, पटना के निर्देशक एवं उनके दल के सभी सदस्य मौजूद रहे। कलाकारों ने इस आयोजन को रंगमंच प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवसर बताया।

मौके पर कल मंचित होने वाले नाटक “विदेसिया” के निर्देशक ने कहा कि भिखारी ठाकुर की अमर रचना को देखने के लिए शहरवासियों को सपरिवार शाम में कला केंद्र अवश्य आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागलपुर रंग महोत्सव एक विशाल सांस्कृतिक आयोजन है, जहां हर वर्ष कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्रेम और स्नेह मिलता है, इसी कारण वे हर साल इस महोत्सव में भाग लेने आते हैं।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य तरुण घोष, अरविंद आनंद, श्रीप्रकाश चौधरी, जयंत जलद, तकी अहमद जावेद, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, प्रणव कुमार, सत्येन भास्कर, शांतनु गांगुली सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भागलपुर रंग महोत्सव में शामिल होकर रंगमंच, लोककला और सांस्कृतिक एकता को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!