संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू पर गांव निवासी 18 वर्षीय नयन कुमार की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक नयन कुमार, पिता रोहिण हरिजन, अपने घर से निकलकर करीब 1 किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और नयन को प्राथमिक इलाज के लिए कहलगांव सदर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया नयन कुमार पांच भाई-बहनों में इकलौते भाई थे और वही अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे वे बाहर जाकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे उनकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का
