संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित अधिकारियों और परियोजना प्रबंधकों के साथ विस्तृत बैठक की।
बैठक में नगर आयुक्त ने पूर्ण हो चुके प्रोजेक्ट, चल रहे कार्य और आने वाली योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और परियोजनाओं से जुड़े संवेदकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में टाउन हॉल, रोड प्रोजेक्ट, बरारी गंगा घाट सहित कई प्रमुख कार्यों की प्रगति का रिव्यू किया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी प्रोजेक्ट का मैन्युअल तैयार किया जा रहा है, जिससे निरीक्षण और कार्यान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनी रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं में देरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किए जाएं।
