संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुस्लिम स्कूल समपार के पास भागलपुर–जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से गौरा चौकी निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक किसी चोर का पीछा कर रहा था, जिसने उसका मोबाइल छीन लिया था। मोबाइल छिनतई के दौरान चोर भागने में सफल हो गया और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चोर तो मोबाइल लेकर फरार हो गया, लेकिन पीछा करते समय युवक की जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
