संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां घर से भागे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने न केवल पकड़ा, बल्कि मंदिर में धूमधाम से उनकी शादी भी करवा दी। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला सनोहला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शिवम, जो लोदीपुर खुर्द का रहने वाला है, और उसकी प्रेमिका, जो सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गांव की रहने वाली है, पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग में थे। लेकिन परिवार की रजामंदी न मिलने पर दोनों घर से भाग निकले।
ग्रामीणों को यह जोड़ा अस्पताल के पास बैठा मिला। पूछताछ में उन्होंने साफ कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुजारी को बुलाकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी।
शादी के बाद प्रेमिका ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने कहा— “मेरे साथ कोई ज़बरदस्ती नहीं हुई है। मैं खुद भागकर शादी की हूँ। अगर मेरे ससुराल वालों पर कुछ होता है तो इसका दोषी मेरा परिवार और मेरा चाचा होंगे।”
भागलपुर के इस गांव ने साबित कर दिया कि जब प्यार सच्चा हो तो समाज की दीवारें भी टूट जाती हैं और लोग इस बंधन को आशीर्वाद देने से पीछे नहीं हटते।
