भागलपुर। रिपोर्ट – अमित कुमार।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने 15 साल पुराने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष बलबीर विलक्षण को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लाल कोठी इलाके में एक वारंटी छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एसआई धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं सीएपीएफ जवानों की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पर्वती निवासी डोमन साह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि डोमन साह के विरुद्ध कोतवाली थाना कांड संख्या 15/2011 के तहत चोरी का मामला दर्ज था, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
थाना अध्यक्ष बलबीर विलक्षण ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस का यह कदम पुराने लंबित मामलों में कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
