रिपोर्ट — अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा शुक्रवार को आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भागलपुर पहुंचे।
दोनों नेता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल पहुंचे। पूरे रास्ते में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए समर्थक कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखे। इस दौरान जगह-जगह नेताओं पर फूलों की वर्षा की गई और उनका जोरदार स्वागत किया गया।
समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अनुराग ठाकुर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। “मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, विजय सिन्हा जिंदाबाद, अनुराग ठाकुर जिंदाबाद” और “एनडीए जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने युवाओं से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
