*भोटाथाना गांव के जफर रजा ने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा पास कर रच दिया कीर्तिमान*
पोठिया, किशनगंज:ज़की अनवर
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटा थाना गांव के निवासी व पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के पुत्र जफर राजा ने नीट परीक्षा 2025 में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस कामयाबी से न सिर्फ परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
जफर राजा ने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनके शिक्षकों और परिजनों ने इस सफलता पर उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दी हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि जफर की यह उपलब्धि गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।