बिहार के ADG का बयान: “किसानों के पास काम नहीं, इसलिए मई-जून में बढ़ जाते हैं मर्डर”

पटना: बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने हालिया बयान में उन्होंने कहा कि राज्य में मई-जून के महीनों में हत्या जैसे गंभीर अपराध इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि किसानों के पास इस समय खेती-किसानी का काम नहीं होता।

ADG ने दावा किया कि बेरोजगारी और खाली समय के कारण लोग छोटे-छोटे विवादों में उलझकर गंभीर अपराधों को अंजाम दे बैठते हैं। उन्होंने कहा, “जब खेती नहीं होती, तब गाँवों में समय बिताने के लिए लोग झगड़ों में पड़ जाते हैं, और यहीं से अपराध की शुरुआत होती है।”

बयान के सामने आते ही राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने इसे किसानों का अपमान बताया है, तो कुछ ने इसे प्रशासन की विफलता को ढकने की कोशिश करार दिया है।

विपक्षी दलों ने भी ADG के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और राज्य सरकार से इस पर स्पष्ट जवाब मांगा है। अब देखना यह होगा कि बिहार पुलिस मुख्यालय इस पर क्या स्पष्टीकरण देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *