जनस्वराज के बैनर तले ‘बिहार बदलाव’ नukkड़ सभा, ठाकुरगंज में उमड़ी भारी भीड़

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के पोआखाली से सटे दोहाबारी क्षेत्र के कठारो बील टोली में जनस्वराज पार्टी के बैनर तले ‘बिहार बदलाव’ एक दिवसीय नukkड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और सभा को सफल बनाया। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि बदलाव की आवाज़ अब गांव-गांव तक गूंज रही है।

सभा के मुख्य अतिथि और जनस्वराज जिला युवा अध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक ने अपने संबोधन में कहा कि वे जनता के सेवक हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, “आज मैं आपके सामने किसी नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सेवक के रूप में खड़ा हूं। यह आपकी आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि मुझे लगातार एक के बाद एक जिम्मेदारी मिल रही है। आप सभी का सहयोग ही मेरी असली ताकत है।”

इकरामुल हक ने लोगों से अपील की कि वे जनस्वराज पार्टी के संदेश को आगे बढ़ाएं और बिहार को एक नई दिशा देने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद सिर्फ राजनीति करना नहीं बल्कि समाज के हर तबके की भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि वास्तविक लोकतंत्र यानी जनस्वराज की स्थापना हो सके।

सभा के दौरान कई वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, किसान मुद्दे और स्थानीय समस्याओं पर भी खुलकर अपनी बातें रखीं। वक्ताओं ने कहा कि आज बिहार को नई सोच और नई दिशा की आवश्यकता है और इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।

नukkड़ सभा में लोगों का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी सशक्त बना दिया। सभा स्थल पर लोगों ने तालियों और नारों के बीच नेताओं का स्वागत किया और बिहार में बदलाव की लहर को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण इलाकों में जागरूकता बढ़ती है और लोग अपनी समस्याओं को साझा कर पाते हैं। वहीं, जनस्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी आश्वासन दिया कि वे जनता की आवाज़ को मजबूती से सरकार तक पहुंचाएंगे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल लोकतांत्रिक जोश और एकता का रहा। अंत में सभा का समापन जनस्वराज पार्टी के नारों और बिहार बदलाव के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!