पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जल्द कराने का आदेश दिया है। सीएम के इस फैसले को चुनाव से पहले युवाओं को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो और सभी चरणों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। माना जा रहा है कि अगस्त या सितंबर तक परीक्षा कराई जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिले। इस आदेश के बाद लाखों अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम नीतीश कुमार की सरकार को युवाओं के बीच मजबूत समर्थन दिलाने में मदद कर सकता है, खासकर ऐसे समय में जब रोजगार एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है।