किशनगंज,
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज के स्टार्टअप सेल द्वारा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से 24 जुलाई 2025 को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
इस उत्सव का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और नवोदित उद्यमियों की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन किशनगंज के जिलाधिकारी श्री विशाल राज, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भगवान श्री राम, डीआईसी किशनगंज के जीएम श्री अनिल कुमार मंडल, और डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर (DPM) द्वारा किया जाएगा।
आयोजकों ने मीडिया संस्थानों से इस महत्वपूर्ण आयोजन की कवरेज करने की अपील की है, ताकि इस प्रयास को व्यापक जनसमर्थन और प्रचार मिल सके।
स्टार्टअप सेल, GEC किशनगंज की ओर से कहा गया है कि मीडिया की उपस्थिति प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेगी और बिहार में स्टार्टअप संस्कृति को मजबूती प्रदान करेगी।