रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के निकट बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार अपने मित्र जिनका नाम राजीवकांत मिश्रा की माता के श्राद्ध कर्म पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचे इनके घरों से निजी संबंध हैं मुख्यमंत्री जी को, ऐसे में भला अपने मित्र के घर क्यों ना आएं जो पढ़ाई के समय के साथ सुख और दुख में साथ जो थे आखिर मां मित्र की हो या अपनी मां तो मां ही होती वहीं कम समय मित्र के परिजन के साथ बिताया सूत्रों के माध्यम से इस बात की चर्चा भी सुनने को मिली कि 10 वीं बार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री शपथ लेने के तत्पश्चात 15 दिनों के अंदर भागलपुर के कर्ण की धरती पर आगमन हुआ ये बड़ी सौभाग्य की बात है एक ना एक योजनाओं को लगातार कार्य करने पर लगे हुए हैं जैसे जीविका दीदियों का खाते में 10000 रुपया का आना, 7 निश्चय जैसे योजनाओं पर जल्द कार्य करने की अनुमति, पुल पुलिया, सड़क मार्ग दुरुस्त करने जैसी बात कहीं न कहीं इस बार जो एनडीए की बहुमत वाली सरकार जो बनी है जनता का आशीर्वाद और विश्वास ने इनके कार्य को और मजबूती दी है। एनडीए घटक दलों के सभी नेता उपस्थित थे स्वागत में अपने सरकार को सम्मान देने में भाजपा विधायक रोहित पांडे,जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कल्याणी देवी,एवं कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित रहे।जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी व्यवस्था थी सीएम की अगुआई में लगने वाली प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे जिला आयुक्त हिमांशु कुमार,जिला पदाधिकारी नवल किशोर, एसएसपी ह्रदयकांत, सिटी डीएसपी अजय चौधरी,यातायात डीएसपी संजय कुमार हवाई अड्डा से लेकर तिलकामांझी से कचहरी चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर 3 की मार्ग पर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त होकर नजर बनाई गई थी।सभी कार्य समय को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण निभाया गया।।
