बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग को लेकर खलबली मच गई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी को कम से कम 15 सीटें नहीं दी गईं,
मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम गठबंधन धर्म निभाना जानते हैं, लेकिन सम्मानजनक सीटें न मिलने पर हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर हमारी मांगों की अनदेखी हुई तो हम मैदान से हट जाएंगे।”
सूत्रों के अनुसार, एनडीए में भाजपा, जदयू, हम और रालोसपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। मांझी की इस धमकी से भाजपा और जदयू दोनों ही खेमों में बेचैनी बढ़ गई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मांझी का यह बयान एनडीए पर दबाव बनाने की रणनीति है ताकि उन्हें सीट बंटवारे में वांछित हिस्सेदारी मिल सके।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और जदयू मांझी की इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं।
