अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार
(हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग, पटना)
बिहार ब्यूरो
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजनान्तर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार ज़िला अल्पसंख्यक कार्यालय में दिनांक 12.07.2025 तक ऑफलाइन आवेदन भर सकते हैं। इच्छुक आवेदकों में जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग / बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोग / बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इत्यादि के साक्षात्कार, प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं स्तर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं स्तर के ही अनुरूप होगा।
⸻
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि — 12.07.2025 को अपराह्न 05:00 बजे तक
प्रवेश परीक्षा की तिथि — 14.07.2025
प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा — 18.07.2025 अपराह्न 04:00 बजे
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि — 20.07.2025 से 21.07.2025 तक
⸻
प्रवेश सम्बन्धी अतिरिक्त जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कार्यालय किशनगंज से संपर्क किया जा सकता है।