रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर से
सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान बख्तियारपुर के भोरा गांव निवासी अरूणदेव प्रसाद यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिमरी बख्तियारपुर स्थित राजा ड्योढ़ी से उसे दबोचा। बताया जाता है कि शिवम कुमार के खिलाफ बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें सलखुआ थाना, सोनवर्षा कचहरी, बैजनाथपुर और सोनवर्षा राज थाने शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवम लंबे समय से फरार चल रहा था और अब तक अनगिनत बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
