ई-समन ऐप और पोर्टल के उपयोग हेतु पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण

बिलासपुर, महेंद्र सिंह राय
जिला पुलिस बिलासपुर के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, कोर्ट मोहर्रिरों और समन आरक्षकों को ई-समन ऐप के उपयोग हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशानुसार पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री वेंसेस्लास टोप्पो, 7वीं जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर ने ई-समन की कार्यप्रणाली, महत्व और न्यायिक प्रक्रिया में इसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ई-समन ऐप NIC द्वारा विकसित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे समन की तामीली प्रक्रिया को अधिक सटीक, तेज और पारदर्शी बनाया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि ई-समन ऐप के उपयोग से मैनपावर और समय की बचत होगी, साथ ही गलती की संभावना भी नगण्य होगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पुलिसिंग को आधुनिक और उत्तरदायी बनाने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल, अर्चना झा, रामगोपाल करियारे, डीएसपी हेड क्वार्टर रश्मित कौर चावला, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और न्यायालय से बृजेंद्र सिंह (असिस्टेंट प्रोग्रामर), सूर्यकांत पांडेय (कंप्यूटर असिस्टेंट) उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में ई-समन की प्रक्रिया — समन जारी करने से लेकर तामीली की सूचना तक — को मोबाइल एप के माध्यम से किस प्रकार संचालित किया जाए, इसकी पूरी कार्य प्रणाली को बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *