ब्यूरो महेंद्र सिंह राय:-बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में खेत में लगे करंट से 10 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान पंकज कुमार जगत के रूप में हुई है, जिसकी मृत्यु खेत में लगाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई थी।
घटना की जांच के दौरान थाना पचपेड़ी में मर्ग क्रमांक 21/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग जांच शुरू की गई थी। जांच में यह सामने आया कि खेत में जानबूझकर करंट छोड़ा गया था, जिससे मासूम बालक की जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी प्यारे मोहन यादव (पिता – मुकुंदा यादव, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – कोकड़ी, थाना पचपेड़ी) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे 22 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया।
पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आई.पी.एस.) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (सी.पी.एस.) और एसडीओपी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले (सी.पी.एस.) के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे और आरक्षक ज्ञान भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों के अनुसार मासूम को बचाने के प्रयास में एक सदस्य स्वयं भी घायल हो गया था।